हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दशहरा मेले के दौरान बिजली का झटका लगने से एक साधु की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार (12 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, अस्थायी शिविर के शौचालय में बिजली का झटका लगने से साधू की मौत हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मामले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
शौचालय की बत्ती जलाते समय करंट लगाः कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने साधु की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर के 28 वर्षीय निवासी सरन दाहिया के रुप में की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (11 अक्टूबर) को ढालपुर ग्राउंड इलाके में बना एक पंडाल में उन्हें करंट लगा है। मामले में अधिकारी ने कहा कि दहिया शौचालय की बत्ती जलाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान नंगे तार की चपेट में आकर उन्हें करंट लग गया।
पंडाल में बिजली सेवा बंद कराया गयाः महंत रामशरण दास ने बताया कि घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बिजली विभाग व नगर परिषद को भी इस घटना की जानकारी देकर बिजली सेवा तुरंत बंद करवाने की बात कही है। बता दें कि घटना के बाद पंडाल में करीब एक घंटे बाद बिजली की सेवा फिर से शुरु की गई।
लापरवाही का मामला दर्जः पुलिस ने यह भी कहा कि घटना के बाद उनका सिर हल्का सा जला हुआ दिखाई मिला। पुलिस को घटना के पास एक टूटा हुआ एक बल्ब भी पड़ा मिला है। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि कुल्लु में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव चल रहा है। ऐसे में साधुओं की बड़ी जमात कुल्लु पहुंची हुई है।