Chirag Paswan News: बिहार चुनाव की वजह से सियासी सरगर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी साफ देखने को मिल रहा है। बड़ी बात यह है कि चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं, उनकी तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर कड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया था।

चिराग पासवान ने क्या कहा था?

चिराग पासवान ने कहा था कि मुझे बहुत दुख है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो कानून व्यवस्था भी ठीक तरीके से नहीं संभाल पा रही है। अब यहां पर उनकी तरफ से सीधे-सीधे नीतीश कुमार को निशाने पर लिया गया था, इसी वजह से जेडीयू भी आक्रोशित हो गई और अब उसकी तरफ से एक तीखी प्रतिक्रिया आई है।

जेडीयू ने साधा निशाना

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने जोर देकर कहा कि जो दुखी आदमी होता है वो कभी भी ज्यादा काम नहीं कर पता है। चिराग को केंद्रीय कैबिनेट में अपने मुद्दे उठाने चाहिए, उन्हें मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए।

आरजेडी ने क्या बोला?

वैसे विपक्ष चिराग पासवान के बयान से ज्यादा उत्साहित नहीं है। राजद नेता मनोज झा ने साफ तौर पर कहा है कि चिराग पासवान को बिहार के लिए भी फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग कर देनी चाहिए। जब बंगाल में एक टीम जा रही है तो बिहार में क्यों नहीं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि चिराग पासवान के मीडिया में दिए गए इन बयानों का कोई मतलब नहीं है।

बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा

अब जानकारी के लिए बता दें कि इस समय चिराग पासवान भी इतने आक्रमक इसलिए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि बिहार में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। पिछले कुछ दिनों में हाई प्रोफाइल मर्डर हुए हैं, अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं, इसके ऊपर भ्रष्टाचार के दाग भी पिछले कुछ समय से सरकार पर लगने शुरू हो चुके हैं।