दिल्ली का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चाओं में है, जिसमें देर रात एक चलती कार के बोनट पर शख्स लटकता नजर आ रहा है। यह वीडियो दिल्ली के आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह के बीच के रास्ते का है। इस दौरान, 2-3 किलोमीटर तक शख्स को कार के बोनट पर लटका कर दौड़ाया गया।

बोनट पर लटके शख्स चेतन का कहना है कि वह रात को 11 बजे के आस-पास इस रास्ते से जा रहा था, तभी एक दूसरी कार ने उसकी कार को टक्कर मारी। इसके बाद जब वह दूसरी कार को रोकने के लिए उसके सामने जाकर खड़ा हुआ तो, ड्राइवर कार को रोकने के बजाय उसे चलाता रहा और इसके चलते वह कार के बोनट पर लटक गया। चेतन का कहना है कि ड्राइवर तब तक कार चलाता रहा, जब तक कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने पीछा करके उसको रुकवाया नहीं। चेतन का कहना है कि कार चला रहा शख्स पूरी तरह से नशे में था।

चेतन ने कहा, “मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक सवारी को छोड़ कर लौट रहा था। जब मैं आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार छुआ, फिर मैं अपनी कार से निकल कर उसकी कार के सामने खड़ा हो गया। जिसके बाद वह कार चलाने लगा, मैं बोनट पर लटक गया और वह मुझे बोनट पर लटका कर आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार चलाता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति पूरी तरह नशे में था। रास्ते में मैंने एक पीसीआर खड़ी देखी, उन्होंने हमारा पीछा किया और उससे कार को रुकवाया।”

वहीं, दूसरी कार के ड्राइवर रामचंद कुमार का कहना है कि उसने चेतन की कार को कोई टक्कर नहीं मारी, जबकि वह खुद ही कूदकर कार के बोनट पर लटक गया। रामचंद ने कहा, “मेरी कार ने उसकी कार को छुआ भी नहीं था, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गया। मैंने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उसने नहीं सुना। फिर मैंने अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है?”