Telangana: तेलंगाना में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा के खिलाफ निकाली जा रही एक रैली में शामिल हुआ था। इस दौरान उसने आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

इस शख्स की पहचान कलीमुद्दीन के रूप में हुई है, जो मंगलवार को नलगोंडा में टी राजा सिंह के खिलाफ एक रैली में था। इस दौरान उसने आरएसएस के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 153, 295ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं, तेलंगाना में टी राजा के खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन हुए और उनके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। टी राजा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अब उन्हें बेल मिल गई।

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इस मामले में भड़के हुए हैं और उन्होंने बेल को रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने टी राजा के खिलाफ एक मजबूत केस दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि टी राजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो ताकि वो दोबारा पैगंबर को लेकर इस तरह की टिप्पणी ना करें।

बता दें कि टी राजा ने सोशल मीडिया पर 10 मिनट का यह वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद बवाल मच गया और उसी दिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, टी राजा ने इस पर सफाई में कहा कि उन्होंने यह वीडियो स्टैंअप-कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ बनाया था और किसी की भावनाएं आहत करने का उनका कोई इरादा नहीं था।

इससे पहले पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को भी पार्टी से निकाल दिया था। वह एक डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर शामिल हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने पैगंबर को लेकर जो टिप्पणी की थी उस पर देशभर में बवाल मचा था और कई शहरों में टिप्पणी के खिलाफ हिंसात्मक प्रदर्शन भी हुए थे। अतंरराष्ट्रीय स्तर भी यह मुद्दा काफी उठा था और खाड़ी देशों ने आपत्ति जताई थी।