आंध्र प्रदेश के करनूल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहां पर हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही वॉल्वो बस में भीषण आग लग गई। अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, 11 घायल भी बताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइक से टक्कर के बाद बस ने आग पकड़ी और देर रात कई यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसा चिन्थे पार्क, बेंगलुरु हैदराबाद एनएच 4 के पास हुआ है। एनडीटीवी से बात करते हुए करनूल पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने कहा है कि देर रात तीन बजे कावेरी ट्रैवल्स की वॉल्वो बस हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए निकली थी, लेकिन तभी बस एक बाइक से टकरा गई और वो बाइक बस के नीचे ही फंस गई। उसी वजह से चिंगारी निकली और आग लगी।

पुलिस अधीक्षक ने ही जानकारी दी है कि जिस बस में आग लगी वो पूरी तरह एसी थी। ऐसे में यात्रियों को जान बचाने के लिए शीशे तोड़ने पड़े। बस में दो ड्राइवर सहित 40 यात्री सवार थे। 15 लोगों को तो बचा लिया गया है, कई का अस्पताल में इलाज भी जारी है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का बयान भी सामने आया है, उन्होंने खेद प्रकट करते हुए हर संभव मदद का ऐलान किया है, अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

वैसे कुछ दिन पहले ही राजस्थान के जैसलमेर में एक बड़ा बस हादसा हुआ था। इसमें 20 यात्रियों की मौत हो गई। जैसलमेर से जोधपुर बस जा रही थी, जो दर्दनाक हादसे का शिकार हुई। बस में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की और दरवाजे से कूदने लगे थे। अधिकारियों के अनुसार हादसे में 20 यात्रियों की मौत हुई थी। वहीं करीब 16 लोग बुरी तरह घायल थे।