Delhi News: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में एक दुकान में भीषण आग लग गई है। इस आग का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन लोग काफी डरे हुए हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां भी मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है। सरोजनी नजर क्योंकि भीड़-भाड़ वाला इलाका है, इस वजह से भी आग लगने के बाद अफरा-तफरी जैसा माहौल दिखा। अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

वैसे इस समय मौके पर दमकल की गाड़ियां तो मौजूद ही हैं, पुलिस भी आ चुकी है। समझने का प्रयास है कि आखिर किस वजह से भीड़-भाड़ वाले मार्केट में आग लग गई। यह कोई पहली घटना भी नहीं है जब सरोजनी नगर में इस तरह से आग लगी हो, पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कई बार तो लापरवाही और नियमों की अनदेखी भी देखी गई है। अब इस बार आग का कारण क्या रहा है, यह जांच के बाद पता चलेगा।

यहां पर समझने वाली बात यह भी है कि गर्मी के मौसम में वैसे भी आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। पिछले साल भी राजधानी में ऐसा दौर देखने को मिला था, इस बार भी ऐसा देखने को मिल रहा है। रविवार को ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रेस्टोरेंट में भी आग की खबर आई थी, गनीमत इस बात की रही कि कोई जख्मी नहीं हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस के नाम से बनी इमारत में सुबह अचानक आग लग गई थी और आग के तांडव ने 17 जिंदगियों को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड को लेकर पीएमओ ने पीएम मोदी के हवाले से बयान जारी किया था। एक्स पर लिखा गया, “हैदराबाद तेलंगाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।