तमिलनाडु के मदुरई में एक होटल को डिश का नाम ‘कुंभकोणम अय्यर चिकन’ रखना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि होटल के डिश का प्रचार ऑनलाइन वायरल होने के बाद कुछ हिंदु गुटों ने इस पर घोर आपत्ति जताई और होटल पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान होटल के मालिक ने अपनी गलती मानी और डिश का नाम बदलने की बात कही है। यह मामला मदुरई के होटल मिलगु का है।
क्या है पूरा मामलाः बताया जा रहा है कि मदुरई के एक होटल को डिश का नाम ‘कुंभकोणम अय्यर चिकन’ रखने से और इसका प्रचार वायरल होने से स्थानीय ब्राह्मण संघ और अन्य हिंदू समूह भड़क गए। उनका कहना है कि अय्यर एक ब्राह्मण जाति है और इस नाम का इस्तेमाल चिकेन डिश के नाम में करना पाप है। इसलिए उनलोगों ने होटल के मालिक से अपनी नाराजगी जाहिर की है।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
होटल के मालिक ने मानी गलती: बता दें कि मालिक ने नाम को लेकर अपनी गलती मानी और प्रचार के साथ डिश से भी नाम हटाने की बात कही। वहीं इस मामले में होटल द्वारा बयान जारी कर कहा गया, ‘स्थानीय ब्राह्मण संघ की आपत्ति के बाद इसके प्रचार को सोशल मीडिया से हटा दिया जाएगा और इसके नाम में बदलाव पर भी विचार किया जाएगा। हम अपनी गलती मानते हुए माफी मांगते हैं।’
Bihar News Today 03 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले: बता दें कि यह मामला तब सामने आया, जब जोमैटो से ऑर्डर किया हुआ खाना केवल मुस्लिम डिलिवरी ब्वॉय होने के कारण नहीं लिया। जबलपुर के अमित शुक्ला का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसने खाना नहीं लेने की बात कही थी। इसके बाद जोमैटो ने भी उसे जवाब देते हुए कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं है, खाना ही धर्म है। बता दें कि लोगों को जोमैटो का यह बयान काफी पसंद भी आया था।