तेलंगाना के कॉलेज में एकतरफा प्यार के चलते एक शख्स ने लड़की को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल छात्रा की हालत नाजुक है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि छात्रा बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है। बता दें कि आरोपी शख्स ने छात्रा को कॉलेज के गेट पर ही आग के हवाले कर दिया ।

क्या है मामला: दरअसल पूरा मामला वारांगल जिले के हनमकोंडा में वागदेवी डिग्री और पीजी कॉलेज का है। बता दें कि जिस वक्त छात्रा कॉलेज के गेट में अंदर आई उस ही वक्त आरोपी पेंडल्या साईं अनवेश बाइक से उसके पास आया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे पहले की कोई आरोपी को रोक पाता जब तक वो छात्रा को आग के हवाले कर चुका था। हालांकि पास ही मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे अनवेश को धर दबोचा और उसकी पिटाई कर दी। एक तरफ जहां कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी तो वहीं कुछ लोगों ने पीड़ित छात्रा की मदद की और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

90 प्रतिशत झुलस गई है छात्र: आस पास के मौजूद लोगो पीड़ित छात्रा को महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने छात्रा की हालत काफी नाजुक बताते हुए कहा कि वो 90 प्रतिशत झुलस चुकी है। वहीं उन्होंने बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल में भी शिफ्ट करने की बात कही।

 

एकतरफा प्यार बना जानलेवा: एसपी संतोष कुमार ने बताया कि छानबीन में पता लगा कि आरोपी अनवेश पीड़ित छात्रा का ही क्लासमेट है। वहीं आरोपी ने छात्रा से प्यार का इजहार किया था लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने ऐसा फैसला लिया। बता दें कि आरोपी की उम्र 19 साल है इसके साथ ही वो पुलिस हिरासत में हैं, वहीं पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है।