भगवान कृष्ण को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बुधवार (28 अगस्त) को बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव के लोगों ने थाने में तहरीर दी कि गांव के ही मुबीन हाशमी ने गत 25 अगस्त को अपनी फेसबुक वाल पर भगवान कृष्ण के प्रति अभद्र टिप्पणी शेयर की है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर मुबीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ग्रोवर के अनुसार, आई.टी. विशेषज्ञों की मदद से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि विवादित पोस्ट की शुरुआत कहां से हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना में कोई अन्य व्यक्ति दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है कि विगत 23 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन, ”अम्बेडकरवादी भारत” के नाम से बनी एक फेसबुक वाल पर भगवान कृष्ण के खिलाफ उनके चित्र सहित पोस्ट हुई एक कथित अभद्र टिप्पणी को मुबीन ने अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया था।
[bc_video video_id=”6076031943001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सुप्रीम कोर्ट ने येचुरी को दी कश्मीर जाने की इजाजत, साथ में हिदायत- राजनीतिक इस्तेमाल न हो। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी को उनके पार्टी सहयोगी मोहम्मद यूसुफ तारीगामी से मिलिने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की एक पीठ ने हालांकि येचुरी को निर्देश दिया कि जम्मू कश्मीर जा कर वह सिर्फ तारीगामी से मिलें और अपनी यात्रा का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक उद्देश्य के लिए न करें। पीठ ने कहा कि अगर येचुरी किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि में शामिल होते हैं तो अधिकारी इस बारे में उच्चतम न्यायालय को बताने के लिए स्वतंत्र हैं।

