जेएनयू विवाद में राजस्थान विधायक द्वारा राहुल गांधी को गद्दार कहने पर उनके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता ने अमेठी में केस दर्ज कराया है। जेएनयू विवाद को दौरान भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने कांग्रेस महासचिव राहुत गांधी को गद्दार कहा था। एसएचओ अमेठी एस के मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया को बाताया कि भाजपा विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 352 (भड़काउ बयान देना), 504 (शांति भंग करने), 506 और 120 (अपराधिक षड्यंत्र रचने) के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
भाजपा विधायक के खिलाफ केस कांग्रेस कार्यकर्ता रवि दर्शन ने दर्ज कराया है। कैलाश चौधरी राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू सीट से भाजपा विधायक हैं। आरोप है कि उन्होने यह बयान 17 फरवरी को बाड़मेर में अपने घर में दिया था