आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र के लगातार चार दिन स्कूल नहीं आने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। इस पूरी घटना का किसी ने फोटो ले लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बता दें कि शिक्षकों द्वारा बच्चों की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में इस तरह के ताजा मामले भी सामने आ चुके हैं।

क्या है पूरा मामलाः रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना विशाखापट्टनम के अल्लीपुरम की एक निजी स्कूल की है। यहां एक छात्र को उसके शिक्षकों द्वारा पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि वह छात्र पिछले चार दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था। उसके लगातार स्कूल नहीं आने के कारण ही उसकी पिटाई की गई है। स्कूल में छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार कोई नई बात नहीं है। बता दें कि पिछले दो महीने में यह तीसरी घटना है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के झाबुआ में भी छात्रों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था।

National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 05 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्कूल में बच्चों पर जुल्मः रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले ही महीने जम्मू-कश्मीर के डोडा स्थित एक स्कूल में केवल 10 मिनट लेट पहुंचने से शिक्षक छात्रों पर बरस उठे। सजा के तौर पर शिक्षकों ने उन्हें पहले मुर्गा बनाया फिर जमकर पिटाई की। मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो वायरल हुआ। इसके आलावा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक छात्रा के गालों पर उसके सहपाठियों द्वारा 168 थप्पड़ पड़ने से उसकी हालात खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अपना होमवर्क नहीं करके आई थी इसलिए उसे ऐसी सजा दी गई थी। बता दें कि इस घटना में आरोपी शिक्षक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भी जाना पड़ा था।