उत्तर पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बतया कि सऊदी अरब से लौटी एक संक्रमित महिला के संपर्क में आने के बाद एक मुहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर और 4 अन्य लोगों का परीक्षण किया गया है। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं। इतना ही नहीं जैन ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों आए हैं। सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
डॉक्टर की पत्नी और बेटी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डॉक्टर सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो भी मरीज उस मोहल्ला क्लिनिक में गया है सभी को क्वारंटाइन किया गया है। बता दें 23 मार्च को सऊदी के आई उस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद 24 मार्च को डॉक्टर के भी कोरोना होने की पुष्टि हो गई। दुबई से आई उस महिला के परिवार में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक पड़ोसी भी संक्रमित हुआ है। सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है।
A total of 800 people who came in contact with the mohalla clinic doctor have been quarantined for 14 days: Delhi Health Minister Satyendar Jain https://t.co/TbqIyweKim
— ANI (@ANI) March 26, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से पॉज़िटिव लोगों की संख्या 649 हो गई है जिसमें 593 एक्टिव, 42 जो ठीक हो चुके हैं और 13 जिनकी मौत हो चुकी है वे भी शामिल हैं।
वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग अपने-अपने घरों से बहार निकल रहे हैं ऐसे में पुलिस उनके साथ शख्ती से पेश आ रही है।