Indore News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आपको इसकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से मिलती हुई दिखाई देगा। यहां एक पत्नी को शादी के 8 साल बाद किसी और शख्स से प्यार हो गया तो पति ने लड़ाई झगड़ा और कोर्ट-कचहरी करने के बजाय तलाक दे दिया ताकि पत्नी अपनी अपनी इच्छा के व्यक्ति संग शादी कर सके।
बुधवार को इंदौर की फैमिली कोर्ट में एक मामले की चर्चा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। यहां 28 वर्षीय पत्नी ने अपने 32 वर्षीय पति को इसलिए तलाक दे दिया ताकि वह अपने प्रेमी के साथ शादी कर सके। महिला ने कोर्ट में जज के सामने भी स्वीकार किया कि वह किसी और से प्रेम करती है और आगे का जीवन उसी के साथ बिताना चाहती है। इसलिए आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं।
पूर्व दंपति इंदौर के विजय नगर इलाके के रहने वाले हैं और शादी के तीन साल बाद उनकी एक बेटी हुई थी। इस बेटी की उम्र 5 साल हो गई है और वह अब अपनी मां के साथ रहेगी। पत्नी ने कोर्ट से कहा है कि वह भविष्य में पति के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी, उधर पति ने भी दहेज में मिले सामान को पत्नी के नए ठिकाने पर पहुंचा दिया है।
दोनों की शादी 2013 में हुई थी। तीन साल बाद बेटी ने जन्म लिया तब तक सब ठीक था। इसके बाद पति को पत्नी के किसी के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी। पति ने बिना किसी लाग लपेट के सीधे पत्नी से इस बारे में जानकारी ली। पत्नी ने बताया कि वह किसी और से प्रेम करने लगी है और अब उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाल दी। अपनी अर्जी में कहा कि साथ रहने की गुंजाइश खत्म हो चुकी है, जल्द से जल्द तलाक दिया जाए ताकि जीवन की नए सिरे से शुरुआत की जाए।
ससुराल पक्ष का कहना है कि वह इस बात के लिए भी तैयार थे कि अगर महिला चाहे तो घर से अलग भी रह सकती है लेकिन पत्नी ने सभी से साफ कर दिया था कि वह किसी भी हाल में अपने प्रेमी के साथ अपनी नई गृहस्थी बनानी चाहती है, फिलहाल जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है, फिलहाल युवक अविवाहित बताया जा रहा है।