मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कुछ ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को पकड़ लिया है। इस मगरमच्छ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। दरअसल ग्रामीणों ने बताया कि इस मगरमच्छ ने चंबल नदी में नहा रहे एक 8 साल के बच्चे को निगल लिया है। इसी वजह से गांववालों ने नदी में जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया है। गांव वालों को अभी भी इस बात की उम्मीद है कि मगरमच्छ के पेट में बच्चा जिंदा होगा। गांव में मगरमच्छ पकड़े जाने की घटना जंगल में आग की तरह से फैली और देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ का मुंह खोलने के लिए उसके जबड़ों में बांस फंसा दिया है। इस मगरमच्छ को लोगों ने रस्सी से बांधकर रखा है। ग्रामीण कह रहे हैं कि जबतक बच्चा बाहर नहीं निकलेगा वो मगरमच्छ को नहीं छोड़ेंगे। सोमवार की शाम को श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पास चंबल नदी में एक 8 साल का बच्चा नहा रहा था। तभी उसे एक विशालकाय मगरमच्छ अपने जबड़ों में दबाकर नदी में चला गया। इस घटना को कई लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा था।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बनाया बंधक
जब मगरमच्छ बच्चे को जबड़े में दबाकर पानी में चला गया तो ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने के लिए नदी में जाल डालकर मगरमच्छ को ही पकड़ लिया। अब गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जबतक मगरमच्छ के पेट से बच्चा नहीं निकला लेंगे तब तक इसको नहीं छोड़ेंगे। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। घड़ियाल विभाग के हवाले से कहा गया कि मगरमच्छ बच्चे को मार जरूर सकता है लेकिन निगल नहीं सकता।
परिजनों को उम्मीद थी कि बच्चा जिंदा होगा
पुलिस और घड़ियाल विभाग की टीम मगरमच्छ को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाना चाहती थी लेकिन ग्रामीण कोई बात सुनने को ही तैयार नहीं थे। दरअसल बच्चे के घर वालों को इस बात की उम्मीद थी कि हो सकता है बच्चा अभी भी मगरमच्छ के पेट में जिंदा हो। काफी समझाने-बुझाने के बाद ही ग्रामीण मगरमच्छ को छोड़ने के लिए तैयार हुए।