उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मथुरा जनपद के पिसावा गांव में एक सात वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला और शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया। जानकारी के मुताबिक बच्ची पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में आवारा कुत्तों ने मासूम को घेर लिया और उससे खाना झपटने के चक्कर में बच्ची पर हमला कर दिया। वहीं बच्ची ने जब खाना बचाने की कोशिश की तो कुत्तों ने बच्ची पर ही हमला कर दिया।
National Hindi News, 16 May 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में
कौन थी मासूम बेटी: बता दें कि मासूम का नाम देवकी था जो भूप सिंह की बेटी थी। घटना के बाद से परिवार सहित पिता भूप सिंह का बुरा हाल है। वहीं घटना सोमवार (13 मई) की है।
Mathura: Devki,a 7-year-old girl was mauled to death by a pack of stray dogs in Barsana on May 13. Ashok Kumar Meena, SP Crime,”Gram panchayat, forest dept & tehsil have been alerted by police. All pradhans & villagers are asked to not leave their kids alone.” pic.twitter.com/LQGQ31Lj8r
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2019
पुलिस का क्या है कहना: इस मामले पर एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने कहा- ‘ग्राम पंचायत, वन विभाग और तहसील को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी प्रधानों और ग्रामीणों से कहा जाता है कि वे अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें।’
दहशत में हैं ग्रामीण: इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। कुत्तों के डर से लोगों ने बच्चों को घर में कैद कर लिया है। वहीं लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले से निपटने और आवारा कुत्तों को पकड़ने की विनती की है।