आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पार्टी में चल रहे विवाद पर गुरुवार को किसी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी सीडी सामने लाने के पीछे बादलों का हाथ है। केजरीवाल ने कहा, ‘इस तरह की 63 सीडी और हैं। लोगों ने मुझे पहले ही बता दिया था कि सुखबीर सिंह बादल इन हमलों की प्लानिंग कर रहे हैं और मेरे खिलाफ साजिश रचेंगे। मुझे पता लगा कि सुखबीर सिंह बादल के पास 63 सीडी हैं, जो कि एक-एक करके सामने आएंगी। बादल ने मेरे खिलाफ ऐसी वीडियो बनाने के लिए एक वीडियो बनाने की कंपनी बनाई है। यह कंपनी ऐसी 2-4 वीडियो हर रोज बनाती है और इनके खुद के चैनल पीटीसी पर इन्हें प्रसारित किया जाता है।’
उनकी ही पार्टी के सदस्यों द्वारा लगाए महिलाओं के शोषण के आरोप पर कोई जवाब नहीं देते हुए केजरीवाल ने कहा कि लेकिन पंजाब के लोग बहुत ही समझदार हैं। अब वे समझ गए हैं कि यह बादल परिवार का गंदा खेल है। वे जानते हैं कि ये सीडी कौन बनाता है और फिर इन्हें उन्हीं के चैनल पर दिखाया जाता है। साथ ही केजरीवाल ने बोला, ‘मैं अब आ गया हूं, यहीं खूंटा गाड़ कर बैठूंगा। जब तक सुखबीर सिंह बादल का खूंटा नहीं उखाड़ देते और बादलों को जेल नहीं भिजवा देते तब तक यहीं बैठूंगा।
पंजाब विधानसभा चुनाव को क्रांति बताते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में उन पर और भी हमले किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘हम पर हमले होंगे। जब मैं पिछली बार लुधियाना आया था, तब भी हमला हुआ था। अब मेरे सांसद पर मलौठ रैली में हमला किया गया है। यह इसलिए है कि सच का रास्ता आसान नहीं है। हम वहीं हैं जो जान हथेली पर लेकर चलते हैं, डरने वाले नहीं हैं।’