तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 29 साल की बीवी को उसके 62 साल के शौहर ने व्हाट्स एप पर तीन बार तलाक लिखकर मैसेज कर दिया। महिला ने ओमान के एक नागरिक से साल 2017 में निकाह किया था। अब शौहर ने बीवी के मैसेज का जवाब देना और कॉल उठाना भी बंद कर दिया है। पीड़िता महिला ने अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 29 साल की हुमा सायरा का​ निकाह मई 2017 में ओमान के नागरिक से हुआ था। निकाह के बाद हुमा एक साल तक ओमान में रही। निकाह के आठ महीने बाद हुमा ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन खराब सेहत के कारण बच्चे का तीन महीने में ही देहांत हो गया। हुमा का आरोप है कि इसी के बाद शौहर का बर्ताव उसके प्रति बदल गया।

इसके बाद हुमा के शौहर ने उसे 30 जुलाई 2018 को मेडिकल जांच के नाम पर मायके यानि हैदराबाद भिजवा दिया। पीड़िता ने बताया कि जब मैं यहां पहुंची तो मेरे शौहर ने 12 अगस्त 2018 को मुझे व्हाट्स एप पर तलाक दे दिया। अब वह न तो मेरे मैसेज का जवाब दे रहा है और न ही मेरे फोन कॉल्स उठा रहा है। मैंने इस बारे में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।

वैसे बता दें कि भारत में तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है। वहीं भारत सरकार ने भी तीन तलाक और हलाला के मुद्दों पर अपना रुख सुप्रीम कोर्ट में साफ कर दिया है। केंद्र सरकार का मानना है कि तीन तलाक महिलाओं के प्रति अत्याचार है। हालांकि खबर लिखे जाने तक केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है।