कानपुर में 5वीं कक्षा के छह बच्चे पैरेंट्स को शिकायत किए जाने के डर से स्कूल से निकले और घर तक पहुंचे ही नहीं। छुट्टी के बाद बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। तीन घंटों के बाद पता चला कि बच्चे यशोदा नगर में घूमते पाए गए। किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के ये सभी छात्र आपस में दोस्त हैं। बुधवार (7 अगस्त) को क्लास टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान ये बच्चे आपस में एक दूसरे को लेटर दे रहे थे। ये लेटर जब टीचर के हाथ लग गया तो सभी को डर लगा।
क्लास टीचर ने इन बच्चों की शिकायत पैरेंट्स से करने की बात कही। इसकी वहज से बच्चे डरे-सहमे थे। सभी बच्चों ने छुट्टी के बाद घर नहीं जाने का प्लान बनाया। स्कूल की छुट्टी दोपहर 2 बजे होती है और आमतौर पर सभी बच्चे स्कूल की वैन से घर जाते हैं। स्कूल में लगे सीसीटीवी में बच्चे 01:55 बजे स्कूल के गेट से निकलते हुए दिख रहे थे। लेकिन बच्चे वैन वाले की तरफ नहीं जाकर पैदल ही चल दिए। जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन स्कूल पहुंच गए। परिजनों को जानकारी हुई की बच्चे स्कूल से जा चुके हैं लेकिन घर नहीं पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया।
स्कूल से 6 बच्चे एक साथ लापता होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पूरे शहर में हड़कंप मच गया। यशोदा नगर से गुजर रहे रामेंद्र अवस्थी ने देखा कि स्कूल यूनिफार्म पहने हुए एक साथ 6 बच्चे खड़े हैं। रामेंद्र अवस्थी का बेटा भी इसी स्कूल में पढ़ता है तो उन्हें इस बात की जानकारी थी कि स्कूल की छुट्टी के बाद छह बच्चे घर नहीं पहुंचे हैं। बच्चों को देखते ही वो उनके पास पहुंचे और एक बच्चे से उसके पिता का मोबाइल नंबर लिया। उन्होंने बच्चे के पिता को बताया कि बच्चे यशोदा नगर के हरेरामा हरे कृष्णा गेस्ट हाउस के पास पंचर की दुकान की पास खड़े हैं। इस सूचना के बाद बच्चो के पैरेंट्स और पुलिस मौके पर पहुंचे।
[bc_video video_id=”6050312599001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति पोद्दार ने कहा, ‘बच्चे आपस में लेटर डिस्ट्रिब्यूट कर रहे थे। इसकी शिकायत क्लास टीचर ने मुझसे भी की थी। मैंने टीचर से कहा था कि बच्चो की नोट बुक में शिकायत लिख दो। जब ये अगली बार इस तरह का काम करेंगे तो इनके पैरेंट्स को बुलाकर शिकायत की जाएगी।’