Delhi House Collapse: रविवार (9 अक्टूबर) की शाम को लगभग 7:30 बजे दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 8 लोग घायल हो गए। बता दें कि दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में बारिश के चलते एक इमारत की छत गिर गई। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इसमें कम से कम एक की जान गई है और आठ अन्य लोग घायल हो गए।
इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान वाल्मीकि जीबी रोड निवासी चार साल की खुशी के रूप में हुई है। वहीं घायलों को राष्ट्रीय राजधानी के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की खबर पाने के बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
घायलों के नाम:
इस हदासे में घायल होने वालों में अमारा(45 साल), नीलोफर(50 साल), मोहम्मद इमरान(40 साल), सरकार बेगम(60 साल), सुखबीर(34 साल), अंकित(28 साल), अशोक(40 साल) और सैयद जीशान(30 साल) शामिल हैं।
वहीं इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम नई दिल्ली में एक इमारत की छत अचानक से भरभराकर ढह गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की माने तो लगातार पानी बरसने की वजह से बिल्डिंग ढही है।
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम पहुंची
वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने एएनआई से बातचीत में बताया कि लाहौरी गेट इलाके में शाम करीब साढ़े सात बजे छत गिरने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गई हैं। अब तक पांच लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है। अन्य का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी था। दिल्ली के लाहौरी गेट हादसे में राहत और बचाव के कार्य के लिए एनडीआरफ की टीम भी पहुंच गई है।
बारिश की वजह से हुआ हादसा
इस मकान के ढहने के पीछे दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश का भी योगदान रहा है। दिल्ली में साल 2007 के बाद से अक्टूबर में दूसरी बार सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश हुई जिसके बीच ये घर ढह गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 74 मिमी बारिश हुई, जो पिछले साल 18 अक्टूबर को हुई 87.9 मिमी से कम थी।