उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पूरे उत्तर भारत में ठंड मानो थर्ड डिग्री टॉर्चर बन चुकी है। घने कोहरे की वजह से कई जगह सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते अब तक कई हादसे हो चुके हैं। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बाराबंकी, बरेली, श्रावस्ती और महाराजगंज जैसे शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इन हादसों में 40 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, आगे चल रहे एक कैंटर में पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर के पीछे चल रही कई अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं।

इसी तरह बरेली में द्वारकेश शुगर मिल के सामने भी एक बड़ा हादसा हुआ, जहां 13 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके अलावा लखनऊ-बहराइच हाईवे पर नारायणपुर मोड़ के पास दो गाड़ियों की टक्कर से भी एक्सीडेंट हुआ। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में भी एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जहां बेकाबू रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसों का मुख्य कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।