Karnataka SSLC Result 2019: पुडुचेरी से एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया है। यहां 46 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी बेटी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा साथ-साथ पास की है। लड़की के पिता सुब्रमण्यम केवल सातवीं पास थे और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में बतौर क्षेत्र निरीक्षक काम कर रहे हैं। उन्हें 10वीं में पास होने की बहुत इच्छा थी। बता दें कि उन्हें कुछ साल पहले अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी मिली थी। गौरतलब है कि 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम सोमवार (29 अप्रैल) को घोषित किए गए हैं।
पदोन्नति के लिए पास की 10वीं की परीक्षाः सुब्रमण्यम ने पदोन्नति के लिए अनिवार्य योग्यता हासिल करने के लिए 2017 में एक अनियमित अभ्यर्थी के तौर पर आठवीं की परीक्षा दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार (30 अप्रैल) को बताया कि वे आठवीं की परीक्षा में सफल होने के बाद पिछले साल बाहरी अभ्यर्थी के तौर पर 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। हालांकि उस समय वह गणित समेत तीन विषयों में असफल हो गए थे। वहीं इस साल मार्च में उन्होंने उन तीन विषयों की परीक्षा दी और सफल भी हुए। बता दें कि उनकी बेटी तिरिगुणा ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थी के तौर पर इसी साल 10वीं की परीक्षा दी और वह भी सफल हुई।
इन वेबसाइट्स पर भी आएंगे Karnataka SSLC 2019 के नतीजे: बता दें कि रिजल्ट के वक्त अत्यधिक दबाव के चलते अक्सर ऐसे मौकों पर आधिकारिक वेबसाइट क्रैश भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
examresults.net
indiaresults.com
karnataka.indiaresults.com
schools9.com
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
ऐसे देखें परिणामः Karnataka SSLC Class 10 results 2019 के परिणामों को देखने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in or kseeb.kar.nic.in पर जाए।
चरण 2: ‘Karnataka SSLC result’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 4: फिर सबमिट करें।
चरण 5: परिणाम सामने आ जाएगा।