महाराष्‍ट्र के अमरावती से न‍िर्दलीय सांसद नवनीत राणा, उनके व‍िधायक पति रवि राणा और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ 4 FIR दर्ज की गयी हैं। इसमें बिना अनुमति के रैली निकालने, बिना अनुमति क्रेन का इस्तेमाल करने को लेकर अमरावती के चार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

अमरावती पुलिस ने बताया कि राणा दंपति और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजापेठ, सिटी कोतवाली और गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज क‍िया गया है। उनके 15 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर यातायात बाधित करने, बिना अनुमति रैली निकालने और पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 143, 341, 291 और 135 के तहत चार मामले दर्ज किए गए हैं।

अमरावती में राणा दंपति के लिए स्वागत रैली: दरअसल शन‍िवार को नवनीत राणा और रवि राणा के अमरावती पहुंचने के बाद स्वागत रैली निकाली गयी थी। नवनीत राणा और उनके पति 36 दिन बाद अमरावती पहुंचे थे। नवनीत जेल से छूटने के बाद पहली बार शनिवार को अमरावती पहुंची थीं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वागत जुलूस से कई जगहों पर ट्रैफ‍िक जाम हुआ, वहीं दंपती ने रात 10 बजे के बाद आरती की। इसमें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया।

इसके अलावा घर के आगे रास्ते पर ही पंडाल डालकर यातायात को बाधित भी किया गया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ ध्वनी प्रदूषण, यातायात बाधित करने समेत अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज किया है।

नागपुर में हनुमान हनुमान चालीसा पाठ: शनिवार (29 मई) को नवनीत राणा और पति रवि राणा ने रामनगर के प्रसिद्ध मंदिर में हनुमान हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की थी। राणा दंपत्ति ने चालीसा पाठ के साथ एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक बाइक रैली की अनुमति मांगी थी जिसे पुलिस विभाग ने ठुकरा दिया था। राणा दंपति को को कुछ शर्तों के साथ हनुमान चालीसा पाठ की अनुमति दी गई थी। परिसर के बाहर समर्थकों समेत लोगों की भीड़ पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके साथ ही शर्त में कहा गया था कि अगर किसी तरह की कोई अनुचित घटना होती है तो उसके लिए राणा दंपत्ति ही जिम्मेदार होंगे। पुलिस कमिश्नर ने राणा दंपत्ति को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं दी थी।