Cyclone Fani Today: चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा में काफी तबाही मचा चुका है। जिसके चलते वहां की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (6 मई) को स्थिति का जायजा लेने ओडिशा पहुंचे। उन्होंने हवाई यात्रा द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों का जायजा लिया। बता दें चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आकर अब तक 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस तूफान में ओडिशा के 11 जिलों के 14,835 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसका असर 1.08 करोड़ लोगों के जीवन पर पड़ा है।

विशेष शिविरों की व्यवस्था की गईः बता दें शुक्रवार को ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फानी के दौरान 220 प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चल रही थी। इस तबाही के आगे बस, कार, ट्रेन, क्रेन कुछ भी नहीं टिक सका। तूफान से बचाव के लिए 880 विशेष शिविरों की व्यवस्था की गई थी। वहीं तटीय और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बचाकर शेल्टर होम में ठहराया गया। साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। बता दें आपदा से 24 घंटे पहले 13.41 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।

National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

पीएम मोदी ने की ओडिशा सरकार की मदद: पीएम मोदी ने फानी से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तारीफ करते हुए कहा- ‘नवीन बाबू ने बहुत अच्छा काम किया है। राज्य और केंद्र सरकार के बीच संवाद बहुत अच्छा था। मैं खुद भी निगरानी कर रहा था। जिस तरह से ओडिशा के लोगों ने सरकार के हर निर्देश का पालन किया है, वे भी तारीफ के काबिल हैं।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ओडिशा की मदद के लिए 381 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान करती है। वहीं इसके आगए एक हजार करोड़ रुपए और भी दिया जाएगा। बता दें कि ऐलान करने से पहले पीएम मोदी ने दौरा किया था।