तेलंगाना के यादादरी में गुरुवार (09 मई) को एक पुलिस वाहन तीन वर्षीय बच्ची के ऊपर से निकल गया। घटना में बच्ची बी प्रशंथी गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बी प्रशंथी श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पार्किंग एरिया में अपने पिता मल्लेश के साथ पेड़ की छांव में सो रही थी। वहीं पुलिस कार (इनोवा) चला रहे हेड कॉन्स्टेबल को पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि प्रशंथी ने अपने पिता के साथ सुबह मंदिर में दर्शन किए और पार्किंग एरिया में सोने के लिए चल दिए। पुलिस ने बताया की एक्सीडेंट सुबह साढ़े 10 बजे हुआ था।
पुलिस का क्या है कहना: भोंगीर के डीसीपी नारायण रेड्डी ने बताया- जिस वक्त बच्ची के ऊपर से गाड़ी निकली उस वक्त गाड़ी हेड कॉन्स्टेबल शेखर चला रहे थे। गाड़ी को रिवर्स (पीछे मोड़ते वक्त) करते वक्त उन्होंने बच्ची को नहीं देखा जिससे आगे के बाएं पहिए के नीचे बच्ची आ गई। इसके साथ ही रेड्डी ने बताया कि शेखर भी एक दूसरे कॉन्स्टेबल के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आया था।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
वेंटिलेटर पर है मासूम: राचाकोंडा के पुलिस कमिश्नर महेश भाग्वत ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बच्ची को भोंगीर के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां उसे फर्स्ट एड देने के बाद एलबी नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं बच्ची अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। बच्ची को न सिर्फ बाहरी बल्कि अंदरुनी चोटें भी लगी हैं। बता दें कि सादाबाद की रहने वाली है बच्ची।
हाल ही में हुआ था प्रमोशन: जानकारी के मुताबिक हाल ही में शेखर का कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के लिए प्रमोशन हुआ था। जिसके बाद वो मंदिर में शुक्रिया करने के लिए गया था। वहीं घटना के बाद यादादरी पुलिस ने शेखर को गिरफ्तार कर लिया है।