डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच बयानबाजी तल्ख होने के साथ ही सरहदी इलाकों में चीनी फौज का अतिक्रमण बढ़ गया है। ताजा घटना उत्तराखंड के बाराहोती इलाके की है। चीनी सेना के तीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर भारतीय हवाई सीमा का अतिक्रमण कर 18 किलोमीटर भीतर तक घुस आए। तीनों हेलिकॉप्टर पांच मिनट तक भारतीय सीमा में मंडराते रहे। बाराहोती में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के अग्रिम मोर्चों पर तैनात अधिकारियों-जवानों की चेतावनी के बाद ये हेलिकॉप्टर वापस लौट गए। इसके अलावा उपग्रह तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि चीन ने सियाचिन सीमा के पास शक्सगम घाटी में 36 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है और उसने इस सड़क पर सेना के दो पोस्ट भी बना लिए हैं। भारत ने इस निर्माण पर लिखित विरोध दर्ज कराया है।
रक्षा मंत्रालय के अफसरों के अनुसार, बाराहोती में चीनी हेलिकॉप्टरों की घुसपैठ की यह घटना 10 मार्च को हुई। रक्षा मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए सोमवार को सेना को सुझाव दिया कि फ्लैग बैठक बुलाकर चीन से आधिकारिक आपत्ति जताई जाए। दस मार्च को हुई इस घटना के बारे में आइटीबीपी ने रक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। भारत की सीमा में चीनी हेलीकॉप्टर करीब 18 किलोमीटर तक भीतर घुस आए थे। इस इलाके में बीते साल 25 जुलाई को चीनी सेना के 200 जवान एक किलोमीटर भीतर घुस आए थे और भारतीय चरवाहों को इलाका छोड़ने के लिए धमकाया था।
आइटीबीपी के अनुसार, चीन की सीमा से सटे बाराहोती इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां होतीगाड़ के साथ ही कई छोटे-बड़े नाले पाले से जम गए हैं। दूर-दूर तक फैली चोटियों पर भी बर्फ जमी हुई है। इस दौरान चीनी फौज अक्सर हवाई सीमा का अतिक्रमण कर रही है। एक महीने में चौथी बार अतिक्रमण की घटना हुई है। उत्तराखंड के बाराहोती के अलावा लद्दाख के ट्रैक जंक्शन, लद्दाख के ही बुतर्से और देपसांग में भी घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं।
आठ मार्च 2018 को लद्दाख के ट्रैक जंक्शन में दो चीनी हेलिकॉप्टर सुबह 8:55 बजे घुसे थे और करीब 18 किलोमीटर अंदर भारत के हवाई क्षेत्र में 20 मिनट तक मंडराते रहे थे। इससे पहले 27 फरवरी को चीनी सेना के हेलिकॉप्टर ने लद्दाख के देपसांग और ट्रिग हाइट में 19 किलोमीटर तक घुसपैठ की और इलाके में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों की निगरानी की। ट्रिग हाइट और देपसांग के इलाके भारत के लिए रणनीतिक महत्त्व के हैं। इस इलाके में भारत का महत्त्वपूर्ण दौलत बेग ओल्डी एअरफील्ड है, जिस पर चीन घुसपैठ के जरिए नजर रखता है। चीन ने इस साल अब तक 45 बार भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। चीन ने जिन इलाकों में ज्यादा घुसपैठ की है, वे हैं- जम्मू कश्मीर के लद्दाख, अरुणाचल, उत्तराखंड के बाराहोती और हिमाचल के अलग-अलग हिस्से।
चीन ने बनाई शक्सगम घाटी में 36 किमी लंबी सड़क
चीन ने शक्सगम घाटी से सियाचिन के पास 36 किलोमीटर लंबी सड़क बना ली है और साथ ही उसने इस पर सेना की दो चौकियां भी बना ली हैं। एक पोस्ट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है जबकि दूसरी इससे 20 किलोमीटर दूर है। उपग्रह तस्वीरों के आधार पर भारत सरकार ने इस निर्माण को लेकर चीन से आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस सड़क के जरिए चीन की सीमा तक सीधी पहुंच की संभावना बढ़ गई है। ट्रांस कराकोरम ट्रैक्ट यानी शक्सगम घाटी कश्मीर के उत्तरी कराकोरम पर्वतों में शक्सगम नदी के दोनों ओर फैली हुई है। यह भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा हुआ करता थी, जिस पर 1948 में पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था। 1963 में एक सीमा समझौते के तहत पाकिस्तान ने इस क्षेत्र (5180 वर्ग किलोमीटर) को चीन को भेंट में सौंप दिया।
