महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के सूखाग्रस्त राहुरी तहसील में शुक्रवार को कथित तौर पर फसल खराब होने के कारण अलग-अलग जगहों पर तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक एस काले (45), राजेंद्र तोडमल (42) और बाला साहेब साठे (30) के तौर पर हुई हैै। सभी किसान प्याज की पैदावारी में लगे हुए थे।

उन्होंने बताया कि भांड गांव में काले ने खेत में बने एक कुएं में कूदकर, तोडमल ने गांव लाख स्थित अपने खेत में फांसी लगाकर और साठे ने पठारे गांव स्थित अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई की समस्या के कारण प्याज की फसल के खराब होने के बाद तीनों किसानों ने आत्महत्या कर ली। स्थानीय नेताओं का कहना है कि मृतक का संबंध जिन गांवों से है वह प्रवार नदी के प्रवाह क्षेत्र में आता है। सरकार ने इसके पानी को पड़ोस के क्षेत्रों के लिए संरक्षित करके रखा है।