उत्तर प्रदेश टीवी (टेलीविजन) की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई। दरअसल टीवी में अचानक आग लग गई जिससे घर में धुआं फैल गया। वहीं घर में मौजूद तीन बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने के चलते उनकी मौत हो गई।
Badaun: 3 children died at their residence yesterday after a television set exploded, investigation is underway.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2019
कहां का है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला बदायूं जिले के कठोली गांव का है। जहां अचानक टीवी में आग लग गई और टीवी से जोरदार धुआं निकलने लगा। सांस के साथ ही धुआं अंदर जाने से घर में मौजूद तीनों बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
बच्चों के क्या है नाम: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घर में चार बच्चे मौजूद थे। जिनके नाम फरदीन, शबनम, शिफा थे । वहीं एक अन्य के नाम की पुष्टि नहीं हुई है। घटना में जहां तीन बच्चों की मौत हो गई तो वहीं एक बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 8 साल, 6 साल और 4 साल थी।