कानपुर देहात के रसूलाबाद इलाके में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । मरने वालों में एक की उम्र 13 साल और एक अन्य की उम्र 16 साल थी। कानपुर देहात जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रसूलाबाद निवासी अरूण (20) कल शाम अपने दोस्तों ब्रजेश (130 और कल्लू (18) के साथ मोटरसाइकिल से लहरपुर जा रहा था । तभी यादवनगर गांव के सामने उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से हो गयी। दूसरी मोटरसाइकिल पर बीपी सिंह (18), दीपक (25) तथा अमित (16) सवार थे। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार सभी छह युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह घायल युवकों को अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद ब्रजेश, अरूण और अमित को मृृत घोषित कर दिया । गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।