केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता श्रीनिवास की हत्या के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अभी तक 27 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 26 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने पीएफआई के पलक्कड़ जिले के सचिव अबूबकर सिद्दीक को गिरफ्तार किया था।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने कहा कि अबूबकर सिद्दीक को श्रीनिवासन की हत्या में शामिल अपराधियों की साजिश रचने और उन्हें छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। श्रीनिवासन की 16 अप्रैल को एक दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी। श्रीनिवासन से एक दिन पहले 15 अप्रैल को एक पीएफआई कार्यकर्ता की हत्या की गई थी।

पुलिस को संदेह था कि एक दिन पहले पीएफआई कार्यकर्ता की हत्या की जवाबी कार्रवाई में श्रीनिवासन को मारा गया। इन दोनों मामलों को जांच के लिए एक एसआईटी टीम के पास भेजा गया था, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) लॉ एंड ऑर्डर कर रहे थे।

जांच अधिकारी डीएसपी अनिल कुमार ने बताया, “वह श्रीनिवासन हत्याकांड का 23वां आरोपी है, जिसे साजिश रचने, दूसरों को उकसाने और अपराधियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पीएफआई नेता अबूबकर के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जल्द ही और गिरफ्तारियों की सूचना भी दी जाएगी।” पुलिस के अनुसार, सिद्दीक कथित तौर पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ उन नेताओं की सूची तैयार करने में शामिल था, जिन्हें निशाना बनाया जाना था। ये नेता बीजेपी, सीपीआई (एम) और यूथ लीग और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा से जुड़े थे।