उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से नोएडा आने के लिए एक डीलक्स बस में सवार एक महिला के साथ बस के चालक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त (महिला शाखा) श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि प्रतापगढ़ की रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रतापगढ़ से नोएडा के लिए एक डीलक्स बस में मंगलवार रात को सवार हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि बस के चालक ने चलती बस में उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि जब महिला ने विरोध किया तो बस चालक के साथी ने उसे धमकाया। उन्होंने बताया कि महिला की सीट बस में सबसे पीछे थी और रात होने के कारण अन्य यात्रियों को घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला। साथी ने भी बलात्कार की कोशिश की। उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इधर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि घटना लखनऊ और मथुरा के बीच रात में करीब तीन बजे की है। महिला किसी तरह अपने पति को फोन करने में कामयाब रही है। जब बस सुबह सेक्टर 62 पहुंची तब महिला का पति और उसका दोस्त आरोपी से भिड़ गए। हालांकि मुख्य आरोपी किसी तरह भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसके सहायक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बस के अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।
Coronavirus in India Live Updates
महिला ने टीओआई को बताया कि वो मंगलवार को अपने दो बच्चों के साथ डबल डेकर प्राइवेट बस में प्रतापगढ़ से नोएडा आने के लिए शाम को करीब साढ़े चार बजे बैठी। पति नोएडा में ही नौकरी करते हैं। बकौल पीड़िता रात को करीब आठ बजे मुझे पिछले सीट पर जाने को कहा गया जहां बच्चे थे।
महिला ने कहा कि या तो मैं पांच सौ रुपए का भुगतान करूं या फिर सामने वाली स्लीपर खाली कर दूं। मैंने उनसे कहा कि मैं नोएडा पहुंचने पर पैसे दें पाऊंगी मगर उन्होंने मुझसे पहले ही पैसे देने के लिए कहा। इसके बाद में अपने बच्चों के पास पिछले सीट पर चली गई। इसके बाद हम सो गए।
महिला ने बताया कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे मेरी आंख खुली तो खौफ में आ गई। बस के दो ड्राइवरों में से एक दीपक मेरी बगल में सो रहा था। महिला ने कहा कि मैंने अलार्म बजाने की कोशिश की मगर उसने दुपट्टे से मेरे हाथ बांध दिए और हाथ में मेरा दबोच लिया। किसी को बताने पर उसने मेरी जान लेनी की धमकी दी। उस समय में इसलिए चुप रही। मेरे दोनों बेटे मेरे बराबर में ही सो रहे थे।

