उज्बेकिस्तान की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि अल्ताफ उर्फ राजू नाम के शख्स ने उसे शादी का झांसा देकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर देह व्यापार में ढकेलने की कोशिश की। 23 साल की इस लड़की ने फेसबुक पर अल्ताफ से दोस्ती की थी। अल्ताफ ने उसे अपनी बातों में फंसाकर भारत आने के लिए कहा। अल्ताफ ने कहा था कि वह भारत आ जाएगी तो वह उससे शादी कर लेगा।

इसके बाद लड़की 6 मई को उज्बेकिस्तान से भारत आ गई। लड़की ने बताया कि अल्ताफ ने होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से उन प्राइवेट पलों को कैमरे में कैद भी कर लिया। इसके बाद अल्ताफ फिल्म के दम पर उसे ब्लैकमेल करके अपने मन की करता रहा।

इसी बीच लड़की को पता लगा कि अल्ताफ पहले से शादीशुदा है। फिर अल्ताफ और उसकी पत्नी अंजली दोनों ने मिलकर उसपर अत्याचार शुरू कर दिए। अपनी शिकायत में लड़की ने बताया कि उन लोगों ने उसका पासपोर्ट और पैसे समेत सारा सामान छीन लिया था। लड़की के मुताबिक, दोनों उसे अपने महमानों के सामने पेश होने के लिए कहते थे और मना करने पर कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटते थे।

कुछ दिन बाद लड़की ने अपने एक दोस्त जो की दिल्ली में ही रहता था उसकी मदद से वसंत कुंज थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने अंजली को तो हिरासत में ले लिया है, पर अल्ताफ अभी भी फरार है। पुलिस ने दोनों पर आईपीसी की धारा 370 (बंदी बनाकर रखना) और 376 (रेप) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस बड़े सेक्स रैकेट की संभवाना जताते हुए उस एंगल से भी केस की छानबीन कर रही है।