गुरुग्राम में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर दोस्त बनी स्पेन की एक महिला से कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार (15 जून) को घटना की जानकारी दी। दरअसल महिला कुछ सप्ताह पहले एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंटर्नशिप के लिए स्पेन से गुरुग्राम आई थी। वह किराये पर एक घर ढूंढ रही थी जिसके बारे में उसने फेसबुक पर एक पोस्ट भी साझा किया था। दिल्ली के आनंद विहार के निवासी अजन्य नाथ ने फेसबुक पर महिला से संपर्क किया और उसे घर ढूंढने में मदद की पेशकश की।
सोशल मीडिया के जरिए की दोस्तीः गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकान ने बताया कि आरोपी अजन्य सोशल मीडिया पर महिला का दोस्त बन गया और दोनों की आपस में काफी बात-चीत होने लगी। इसके बाद आरोपी ने शुक्रवार (14 जून) को महिला को डीएलएफ फेस-3 में किराये के फ्लैट में रात के खाने पर बुलाया। जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकान ने कहा कि महिला जब फ्लैट पर पहुंची तो अजन्य नाथ ने कथित रूप से उसका बलात्कार किया। इसके बाद महिला सिविल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई।
National Hindi News, 15 JUNE 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
घर छापेमारी कर धरा आरोपीः डॉक्टरों ने गुरुग्राम पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी के घर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया। बोकान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।