2019 Lok Sabha Election : कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन पर निशाना साधने को लेकर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कुमारस्वामी ने पूछा, ‘‘क्या बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार का गठबंधन पूरी तरह पवित्र है? मोदी विपक्ष के गठबंधन को मिलावटी कह रहे हैं, लेकिन खुद के भी गिरहबान में झांककर देखें। वे भी तो जगह-जगह दूसरे दलों से गठबंधन कर रहे हैं।’’
यह बोले कुमारस्वामी : कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘अगर गठबंधन की बात की जाए तो सहयोगी दलों के तौर सबसे ज्यादा संदिग्ध स्थिति में बीजेपी ही है। हम पर उंगली उठाने से पहले बीजेपी खुद को देखे। क्या बिहार में जनादेश के बाद मोदी और नीतीश सरकार का गठबंधन पवित्र है? मुझे तो तमिलनाडु में बीजेपी और एआईडीएमके के बीच गठबंधन होने का भी शक है।’’ बता दें नीतीश सरकार ने लालू यादव के साथ गठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई है।
पिछली सरकारों ने मोदी से बेहतर काम कियाः एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमारस्वामी ने कहा कि पिछली सरकारों ने मोदी से काफी बेहतर काम किया है। मोदी का 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब है। बीजेपी सरकार की तमाम नीतियां जैसे यूपी में कर्जमाफी और गैस सब्सिडी आदि स्कीमें फेल साबित हुई हैं।
भारत जैसे देश में गठबंधन जरूरी : जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में गठबंधन का काफी ज्यादा महत्व है। मैं देख रहा हूं कि पीएम कई बार महागठबंधन की आलोचना कर चुके हैं। यह गलत तरीका है। बीजेपी भी तो अलग-अलग राज्यों में दूसरे दलों के साथ गठबंधन कर रही है।’’
राहुल के पीएम बनने की इच्छा जताई : एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी राहुल गांधी को अगले पीएम के रूप में देखना चाहती है और हम इसके दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बता दें पिछले दिनों कुमारस्वामी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी तारीफ करते नजर आए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि ममता दीदी पीएम बनने के काबिल हैं।