2019 Lok Sabha Election: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। साथ ही, किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करने की बात भी कही। ऐसे में मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने उन पर हमला बोलते हुए कि लोग ऐसे व्यक्ति का सम्मान नहीं करेंगे, जो राजनीतिक पारी की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन चुनाव का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं।

हासन ने कहा, ‘‘अगर किसी ने राजनीति में प्रवेश कर लिया है तो वह चुनावों से नहीं बच सकता। एक राजनीतिक दल के रूप में हमें चुनाव का सामना करना चाहिए। थाली लगने के बाद आप खाना नहीं छोड़ सकते हैं।’’ बता दें कि कमल हसन की पार्टी ने तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों और पुड्डुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

2017 में बनाई थी रजनीकांत ने पार्टी : रजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में उतरने की घोषणा की थी। उन्होंने किसी राजनीतिक दल की स्थापना नहीं की, बल्कि अपने रजनी फैन्स क्लब का नाम रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) कर दिया। आरएमएम पार्टी के थुथुकुडी जिला सचिव एजे स्टालिन ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य फिलहाल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है। इसके लिए रविवार को रजनीकांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी, जिसमें 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया।

हासन ने डीएमके पर भी साधा निशानाः कमल हासन ने डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा। साथ ही, आरोप लगाया कि उनकी पार्टी से हमारी ग्राम सभा की बैठकों की नकल कर रही है। क्या उन्हें ऐसा करने में शर्म नहीं आ रही है। ग्राम सभा की बैठकें काफी पहले से होती हैं, जब हमारी एक साल पुरानी पार्टी ने इसे अपनाया तो स्टालिन भी हमारी नकल करने लगे।