जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के बाद दो फरार आतंकवादियों के दिल्ली में घुसने की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। खुफिया सूचना के बाद सभी पुलिस उपायुक्तों की निगरानी में एसएचओ को सतर्क रहने के फरमान जारी किए गए हैं। इंडिया गेट सहित सभी भीड़-भाड़ इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व संदिग्धों पर नजर रखने का अनुरोध भी किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह खुफिया एजंसी को सूचना मिली कि जम्मू-कश्मीर में हुए विस्फोट के बाद कार से दो आंतकवादियों के फरार होने की सूचना है। संदेह है कि वे लोग राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में छिपकर अपनी योजना को अंजाम देने की फिराक में है। उसकी योजनाओं को नाकाम करने के लिए राजधानी में सतर्कता बढ़ाने और संदिग्धों की धड़पकड़ कर उस कार की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गई है।

थाने के बाहर मिला हेड कांस्टेबल का शव

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाने के बाहर पुलिस की बस में उसके चालक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। शुरुआती जांच में बीमारी से मौत होने की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। 51 साल के वीरेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल चालक के पद पर तैनात थे।