बिहार के गया में 12वीं के छात्र की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्योंकि जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे की कार को साइड नहीं दे रहा था। मारे गए युवक का नाम आदित्य सचदेव है। पुलिस ने इस मामले में मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव को और एमएलसी के अंगरक्षक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मगध क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद में जदयू सदस्य मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी कुमार यादव और उनके सहयोगी बीती रात्रि एक कार से जा रहे थे। बोधगया से आदित्य कुमार सचदेव अपने चार साथियों के साथ कार से गया जिला मुख्यालय लौट रहे थे। आदित्य ने आगे बढ़ने के लिए यादव की गाड़ी ओवरटेक की, जिसके बाद यादव ने अपनी गाड़ी बढ़ा कर आदित्य को रोका और सबक सिखाने के लिए उसे कथित तौर पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि आदित्य को अनुग्रह नारायण कालेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सौरभ कुमार ने कहा कि मनोरमा देवी के पति और उनके सुरक्षा गार्ड को 70 राउंड कारतूस और एक कार्बाइन के साथ उनके आवास से गिरफ्तार किया है तथा इस मामले में फरार रॉकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। वह स्वराज पूरी रोड अंतर्गत महावीर पुल के समीप इस घटना के विरोध में धरने पर भी बैठे। भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी तथा कई संगठनों के लोगों और प्रतिपक्ष के नेता ने धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मनोरमा देवी ने इस मामले में अपने पुत्र को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस मामले में उनके पुत्र की कोई संलिप्तता नहीं है। उल्लेखनीय है कि मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव गया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके हैं तथा उन्हें वर्ष 2011 में पुलिस ने छह हजार अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वह देश्रदोह के आरोप में जेल जा चुके हैं।
Read Also: Bihar: अब RJD नेता की हत्या, देखें कैसे नीतीश के शासन में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
Everyone equal before law,appropriate action must be taken against ppl indulging in criminal activities:KC Tyagi,JDU pic.twitter.com/7zxNmCvg5d
— ANI (@ANI_news) May 8, 2016
Gaya(Bihar): We tried overtaking their car,but they started firing shots in the air. One of them was wearing a commando dress:Youth’s friend
— ANI (@ANI_news) May 8, 2016