उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जघन्य अपराध का मामला सामने आया है, जहां करीब 22 घंटे पहले घर से बाहर निकली 18 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ है। लड़की का शव मंगलवार सुबह उसके गांव के पास सूखे तालाब में मिला। तालाब लड़की के घर से बमुश्किल 500 मीटर दूर है। बताया जाता है कि कक्षा नौ पढ़ रही लड़की घर से आधार कार्ड, मार्कशीट और कुछ कम दो सौ रुपए लेकर पास की दुकान पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने गई थी।
पीड़िता के पिता और अन्य ग्रामीणों ने उसका शव सूखे तालाब में पड़ा हुआ देखा। उसका गला किसी धारधार हथियार से काटा गया था। उसके बाएं पैर का कुछ हिस्सा जानवरों ने खा लिया था। मार्कशीट और फोन शव के पास ही पड़े थे। इधर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की संग बलात्कार की पुष्टि हुई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
बलात्कार और हत्या की ये घटना अनुसूचित जाति के परिवारों के बहुमत वाले गांव में हुई, जिसकी आबादी करीब दो हजार है। पिछले दो सप्ताह से भी कम समय में लखीमपुर खीरी जिले में दलित लड़की से बलात्कार और हत्या का ये दूसरा मामला है।
इसी बीच बेटी की हत्या और बलात्कार के बाद उसके माता-पिता घर के बाहर फर्श पर बैठ गए हैं, उनकी सिर्फ एक मांग है: हमें न्याय चाहिए। लड़की के पिता ने कहा, ‘वो मेरी लड़की नहीं, लड़का थी। अगर किसी ने कोशिश की भी की होगी तो मरने से पहले खूब लड़ी होगी।’
पीड़िता की मां ने कहा, ‘वो सोमवार करीब साढ़े आठ बजे घर से बाहर निकली थी। जाने से पहले उसने सबके लिए चाय बनाई, खाना बनाया और हमें भोजन देकर गई। मुझे तो ये भी नहीं पता कि उसने क्या खाया था।’
पिता ने बताया कि वो छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्थानीय बाजार में गई होगी, मगर उनका मानना है कि वो मार्केट में नहीं जा सकी होगी। वहीं बेटी जब दोपहर तक घर नहीं लौटी तो मां ने बार-बार उसे फोन करने की कोशिश की, मगर फोन नहीं लगा। उन्होंने कहा कि हमने देर रात तक ग्रामीणों और पुलिस के साथ उसकी तलाश की मगर वो नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह गांव के कुछ लड़के पशुओं के लिए घास काटने के लिए गांव के तालाब में गए, जहां उन्होंने उसका शव देखा। पिता ने कहा, ‘उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका गला काट दिया गया था। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मेरी दूसरी बेटियां भी हैं, अब वो घर से बाहर कैसे निकलेंगी।’