नए साल के मौके पर दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। नए साल की पूर्व संध्या से ही सुरक्षाबलों के 15 हजार जवान माहौल पर नजर रखने के लिए तैनात हो जाएंगे। खुफिया तंत्र उन तत्वों पर नजर रख रही है जो नए साल के जोश में सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखकर सुरक्षा बलों के लिए चिंता पैदा करते हैं। इस साल वायु प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली पुलिस सहित आसपास के जिलाधिकारी को प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर नियंत्रण रखने को कहा है ताकि नए वर्ष पर वायु की स्थिति और अधिक बिगड़ने न पाए।
यातायात पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह ने बताया कि नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, वाहनों पर करतब दिखाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, गाड़ियों को लहराकर दूसरे को खतरनाक स्थिति में डालने पर विशेष नजर रहेगी। दिल्ली पुलिस के 10 हजार जवानों की विशेष तैनाती और वीवीआइपी इलाके में अर्द्धसैनिक बलों के सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने का दावा किया गया है। पुलिस का कहना है कि लोगों से गुजारिश है कि नए साल का जश्न मनाएं लेकिन खुराफात न करें। वीवीआइपी इलाके में अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी रहेंगे।
एअरपोर्ट पर पांच हजार जवान
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के प्रवक्ता का कहना है कि वीवीआइपी गतिविधि के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे के अंदर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीआइएसएफ के 5000 जवानों को टर्मिनल की सुरक्षा में लगाया गया है। इसमें 20 महिला कमांडो भी शामिल हैं।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्ती
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर आर्थिक जुर्माने के साथ कानून के मुताबिक जेल भेजा जा सकता है। कनॉट प्लेस के अलावा खान मार्केट, ग्रेटर कैलाश में 25-25 जवानों की टीम बनाकर तैनाती की है। शराब की जांच के लिए 100 एल्कोमीटर तैयार किए गए हैं।
दिल्ली की सीमाओं पर होगी जांच
गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और नोएडा से काफी संख्या में लोग कनॉट प्लेस सहित अलग-अलग इलाके में बने पार्टी कॉम्पलेक्स में जश्न के लिए आते हैं। जगह-जगह पीसीआर की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अवरोधक लगाकर जांच करेंगी। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल कुमार मित्तल कहते हैं कि अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी निभाने के साथ हमारी भूमिका आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी निभाने की है।

