उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गोदसइया गांव के गन्ना खेत में शौच करने गई नाबालिग दलित छात्रा के साथ तीन युवाओं ने बलात्कार किया। फिर उसकी हत्या की नियत से बालिका को जिंदा जलाने का प्रयास किया। उधर मऊ में युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को जला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया की शुक्रवार शाम बालिका शौच करने गन्ने के खेत में गई थी। वहां पहले से ही घात लगाए तीन युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया। फिर मिट्टी का तेल डाल कर उसे जला दिया। बालिका जलती अवस्था में शोर मचाते खेत से बाहर आई और गिर पड़ी। लोगों ने तत्काल पुलिस को ख़बर दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बालिका के दादा की तहरीर पर प्रदीप यादव, सोनू यादव सहित एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस टीम बलात्कार के आरोपी युवाओं को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। गांव में तनाव है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर जलाया : मऊ के हलधरपुर थाने के समरपुर माल्दा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जला कर मार डालने की कोशिश की गई। गंभीर रूप से झुलस गई युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के गुड्डू यादव नामक युवक ने 23 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। युवती के विरोध करने पर युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा। फिर युवती को आग लगा दी। युवती की चीख सुन कर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने उसे बचाया, मगर तब तक वह काफी झुलस गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। युवती की 22 अप्रैल को शादी होने वाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है।