प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले छात्रावासों और आश्रमों में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। इसको लेकर सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की एक टीम बनाई है। जो सामान्य वर्ग, ओबीसी, एसएसी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए चलने वाले छात्रावासों की समीक्षा होगी। इसके लिए जनजाति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। जो इस कमेटी को आश्वयक सहयोग करेगा।
ये सभी अधिकारी समीक्षा के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जो छात्रों को हॉस्टलों में मिलने वाले भोजन, छात्रों के रहने की व्यवस्था और स्वच्छता की जानकारी विस्तृत रिपोर्ट में होगी। इसके साथ ही कमेटी छात्रावासों की खामियों और असुविधाओं को दूर करने के लिए सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
इन आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई कमान
- – पी नरहरि
– नवनीत मोहन कोठारी
– संजय गोयल
– एम सेल्वेंद्रम
– रघुराज एम आर
– शिल्पा गुप्ता
– लोकेश कुमार जाटव
– जॉन किंग्सली ए आर
– श्रीमन शुक्ला
– सि बी चक्रवर्ती
– अनिल सुचारी
– ओम प्रकाश श्रीवास्तव
– ललित कुमार दाहिमा
अधिकारी अचानक मारेंगे छापा
वहीं अधिकारियों द्वारा होने वाली निरिक्षण प्रक्रिया की बात करें तो कमेटी के सदस्य हर दो महीने में अचानक किसी भी दिन किसी भी छात्रावास और आश्रमों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कमेटी के सदस्य छात्रावास में रहने वाले छात्रों से बातचीत भी करेंगे। प्रदेश सरकार का यह कदम छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को बड़ी राहत देने वाला है। क्योंकि सरकार के इस फैसले से छात्रावासों की स्थिति में सुधार होगा और छात्रों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
