जिले के गोगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आदलपुरा गांव में लगभग एक दर्जन आवारा कुत्तों के हमले में 10 वर्षीय एक मासूम बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने आज बताया कि आदलपुरा गांव के रहने वाले दिनेश वास्कले की बेटी पूजा कल अपने घर के सामने खेत में बकरी के लिये पत्तियां और घास लेने गई थी।
इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और बालिका को जगह-जगह काट खाया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हा गई।
उन्होंने बताया कि बालिका पर कुत्तों के हमले को देख पड़ोस के खेत में काम कर रहे परवेज मन्सुरी मदद के लिये बालिका की तरफ दौड़ कर आये, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करावा कर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
