11 Pregnant Women found HIV Positive: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अस्पताल में बड़ा मामला सामने आया है। जिला चिकित्सालय में डिलीवरी कराने पहुंची 11 महिलाएं एचआईवी पॉजीटिव पाईं गयी। इस मामले के सामने आते ही एकदम से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो एचआईवी पॉजीटिव हैं। इन महिलाओं के प्रसव कराने के बाद इनका एचआईवी का उपचार किया जा रहा है। वहीं अब इन महिलाओं के पैदा हुए नवजात शिशुओं की भी जांच की जाएगी कि वो एचआईवी पॉजीटिव तो नहीं हैं।

न्यूज वेबसाइट अमर उजाला के मुताबिक मेडिकल के एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर के प्रभारी रहे सीनियर डॉक्टर तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया, ‘शरीर में ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस के संक्रमण से से एड्स की बीमारी होती है। यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है।’ एचआईवी वायरस की शरीर में उपस्थिति पर ऐसे शख्स को एचआईवी पॉजीटिव कहते हैं। लोग एचआईवी पॉजीटिव को एड्स का मरीज समझने लगते जबकि इस वायरस की शरीर में उपस्थिति के कुछ समय बाद उसकी प्रतिरोधक क्षमता खत्म होने लगती है जिससे वो तरह-तरह की बीमारियों का शिकार बनने लगता है इस स्थिति को एड्स कहते हैं। अभी तक ये बीमारी लाइलाज है।

महिलाओं को Treatment के साथ जागरूक भी करेगा अस्पताल

फिलहाल अभी तक एचआईवी पॉजीटिव पाए जाने के बाद किसी भी शख्स को एड्स होने के समय को दवाओं की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इनमें से कुछ बीमारियां ठीक भी हो सकती हैं। एड्स के इलाज के लिए मेडिकल के एआरटी सेंटर बनाए गए हैं। मेरठ महिला अस्पताल की डॉ. सुमन पंवार ने बताया, ‘जब मेरठ के महिला जिला अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी से ठीक पहले एचआईवी जांच की गई तो इन्हें एचाईवी वायरस से संक्रमित पाया गया। अस्पताल इन महिलाओं के इलाज के साथ-साथ इनको इस रोग के बारे में जागरूक भी करेगा।’

इन वजहों से होता है HIV का संक्रमण

अगर आपको इस लाइलाज बीमारी से बचना है तो आपको सतर्क रहना होगा और नीचे दी गई सावधानियों का पालन करना होगा। सावधानी ही आपका बचाव है।

एचआईवी पॉजीटिव शख्स को दिए गए इंजेक्शन का सिरिंज इस्तेमाल करने से
एचआईवी पॉजीटिव शख्स के टूथ ब्रश और रेजर के इस्तेमाल से
एचआईवी पॉजीटिव शख्स के रक्तदान, ऑर्गन डोनेशन से
हमें टैटू बनवाते समय भी ये ध्यान रखना चाहिए कि वो सुई नई और फ्रेश हो
असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी एचआईवी पॉजीटिव होने का खतरा होता है