देश की राजधानी दिल्ली में में प्रदूषण का स्तर पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गया है। पिछले तीस दिनों में प्रदूषण की मात्रा ग्यारह गुना तक बढ़ी है। विशेषज्ञों की मानें तो ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली की हवा और भी जहरीली होती जाएगी। पिछले महीने दिसम्बर 25 तक दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण पीएम-10 की मात्रा 34.7 के स्तर पर थी तो वहीं बुधवार को हवा में पीएम-10 की मात्रा 369.9 के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई । मालूम हो कि पीएम-10 की मात्रा 100 और पीएम-2.5 की मात्रा 60 के नीचे होना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माना जाता है।
दिल्ली की हवा में लगातार प्रदूषक कणों पीएम -10 की मात्रा बढ़ती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार, दोपहर के बाद तीन बजे तक पीएम-10 का स्तर 369.9 पर पहुंच गया वहीं पीएम-2.5 का स्तर 168 तक पहुंच गया। गौरतलब यह है कि आज से ठीक एक महीने पहले यह सिर्फ 19.5 के मामूली स्तर पर था। प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है। जिस कारण सांस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहती है। दिल्ली के एम्स में ऐसे रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक जानकारी के अनुसार मरीजों की संख्या में 80 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गयी है। इनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
एम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले दो युवक जिनमें एक कर्नाटक तो दूसरा उत्तर-पूर्व में नौकरी करता है, जब वो छुट्टियों पर घर आये तो यहाँ की जहरीली हवा के सम्पर्क में आने से उनकी हालत बिगड़ गयी। फिलहाल जांच के बाद उन्हें स्वस्थ करार दिया गया। उन्हें यहां की हवा से दूर रहने की सलाह दी गयी है। एम्स के डॉक्टरों की माने तो दिल्ली में दिवाली के त्योहार के बाद हालात और खराब होने की उम्मीद है। लोग घरों से निकलते हुए मुँह में सुरक्षा के लिए मास्क लगा के निकले ।स्नान गर्म पानी से करे और गुनगुने पानी से गरारे करें। दिनचर्या को संयमित बनाये जिससे मौसम की मार से बचा जा सके।

