Bihar Election Result 205: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से एनडीए खेमे में खुशी और महागठबंधन में निराशा के बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए ने चुनाव इसलिए जीता क्योंकि उसने महिलाओं को खुलेआम पैसे दिए। इससे वोटिंग पैटर्न प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि युवाओं ने हमारा समर्थन किया।

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “चुनाव में तो दो ही चीज होती है हार और जीत। निश्चित तौर पर महागठबंधन को जो सफलता मिलनी चाहिए वो नहीं मिली और एनडीए को सफलता मिली है तो एनडीए को हम बधाई देते हैं। लेकिन उनको जनादेश नहीं मिला है। उनको पैसे के दम पर जनादेश मिला है। देश का लोकतंत्र कहीं ना कहीं खतरे में है। चुनाव के बीच में अगर किसी को पैसा दिया जाए तो ये अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। देश में चल रहा है कि 10000 में क्या मिलता है, तो 10000 में बिहार की सरकार मिलती है।”

एनडीए सरकार पर कसा तंज

मुकेश सहनी ने आगे कहा, “ये अपने आप में हैरान करने वाली बात है। पहले रात के अंधेरे में जो लोग दबंग होते थे, गरीब को पैसा देकर वोट खरीद लेते थे। सरकार बना लेते थे या फिर विधायक और मंत्री बन जाते थे। वो काम इलिग्ल होता था और उसी काम को लीगल तरीके से आज की सरकार कर रही है। जनता का ही पैसा माताओं और बहनों के खाते में दिया जा रहा है। ताकि हमको वोट मिले। माताओं-बहनों ने उनकी मदद की और उनको जिताया। देश के जितने भी युवा हैं वो महागठबंधन के साथ में थे। हमें पिछली बार के जितना ही वोट प्राप्त हुआ है। लेकिन महिलाओं का वोट एनडीए को मिला है। चुनाव में तो हार और जीत के लिए अलग-अलग फैक्टर होते हैं। इस पर हम लोग विशेष चर्चा करेंगे। हम लोग अगले चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी करेंगे। अब सरकार को ‘जीविका दीदी’ से किया वादा पूरा करना होगा।”

ये भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री? बीजेपी-जेडीयू में इस फॉर्मूले पर चल रहा विचार

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम

सत्तारूढ़ एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार करते हुए महागठबंधन को धूल चटा दी। बीजेपी को 89 और जेडीयू को 85 सीटें मिलीं। विपक्षी गठबंधन केवल 35 सीटों पर ही सिमट कर रहा गया। राजद को सिर्फ 25 सीटें मिलीं, कांग्रेस 6 पर सिमट गई और वाम दलों को कुल मिलाकर सिर्फ 3 सीटें मिलीं। बसपा और आईआईपी को एक-एक सीट मिली।