वी नारायणसामी के संघशासित क्षेत्र पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री के रूप में चयन से संभवत: नाराज कांग्रेस के एक गुट के समर्थकों ने इस फैसले का विरोध किया और यहां बसों में तोड़-फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर पथराव किया जिससे कम से कम आठ बसों के शीशे टूट गए। ये बसें पुडुचेरी और चेन्नई के बीच चलती हैं। समझा जाता है कि प्रदर्शनकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए नमशिवयम के समर्थक थे।

एक बस का ड्राइवर पथराव में घायल हो गया। कुछ यात्री भी कांच के टुकड़े लगने से घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उस होटल के बाहर नारायणसामी के खिलाफ नारेबाजी भी की जहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। उनकी दलील थी कि जो व्यक्ति चुनाव लड़ा ही नहीं, उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। जब नमशिवयम होटल से बाहर निकले तब उन्होंने उन्हें घेर लिया और इस फैसले को लेकर उनसे कई सवाल किए। नमशिवयम कुछ प्रदर्शनकारियों को समझाते बुझाते दिखे।

राहुल गांधी के लिए चप्पल उठाने वाले नारायणसामी बनेंगे पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री