कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी के ‘हिंदू और हिंदुत्‍व’ वाले बयान पर हरियाणा के बीजेपी विधायक असीम गोयल ने पलटवार किया गया है। मीडिया से बात करते हुए असीम गोयल ने कहा, ‘राहुल गांधी को खुद पता नहीं है कि वह हिंदू हैं या मुस्लिम या क्रिश्‍चन। इस विषय रिसर्च होनी चाहिए। उन्‍हें देश की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि खुद की और अपने परिवार की ज्‍योग्राफी की चिंता करनी चाहिए।’

असीम गोयल का यह बयान राहुल गांधी के उस वक्‍तव्‍य के बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने हिंदू धर्म और हिदुत्‍व के बीच फर्क समझाया था। उन्‍होंने कहा, ‘हिंदू सत्‍य के मार्ग पर चलते हैं, जबकि हिंदुत्‍ववादी धर्म के नाम पर लूट मचाते हैं।’ राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार हिंदुत्‍व को लेकर अपने विचार रख चुके हैं। इससे पहले उन्‍होंने कहा था कि हिंदू मानते हैं कि हर आदमी का डीएनए विशेष और अलग है, लेकिन हिंदुत्‍ववादी मानते हैं कि सभी भारतवासियों का डीएनए एक है।

हिंदू और हिंदुत्‍व से जुड़े बयानों को लेकर राहुल गांधी और बीजेपी के बीच लगातार टकराव होता ही रहता है। 23 दिसंबर 2021 को ही बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ए नारायणस्‍वामी ने भी राहुल गांधी का निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी लगातार हिंदू को सहिष्‍णु और हिंदुत्‍व को सत्‍ता का लालची बता रहे हैं। जब-जब चुनाव आते हैं, राहुल गांधी तब-तब इसी प्रकार की बातें करते हैं। लेकिन वह हिंदू हैं ही नहीं।

बीजेपी की बंगाल यूनिट के अध्‍यक्ष सुकांता मजूमदार ने भी हाल ही में राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्‍व वाले बयान बयान पर निशाना साधा था। मजूमदार ने कहा, ‘जब चुनाव आते हैं तो राहुल गांधी खुद को हिंदू के तौर पर पेश करते हैं। वैसे यह हमारी उपलब्धि है कि आज राहुल गांधी खुद को हिंदू के तौर पर पेश कर रहे हैं। वह ऐसा चुनावों के दौरान जनेऊ पहनते हैं, मंदिर टूरिज्‍म करते हैं, लेकिन जब चुनाव खत्‍म हो जाते हैं तब वह बीच पर घूमने जाते हैं, चुनावों के बाद उनका हिंदुत्‍व से कोई लेना-देना नहीं रह जाता है। ‘

दरअसल, राहुल गांधी ने उस वक्‍त कहा था, ‘हिंदुत्‍ववादी पूरी जिंदगी सत्‍ता की खोज में रहते हैं। उन्‍हें सत्‍ता के सिवाय कुछ नहीं चाहिए और वे सत्‍ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’