
15 हजार से ज्यादा रन और 50 शतक, कौन हैं कुमार श्री दलीपसिंहजी जिनके नाम पर होती है दलीप ट्रॉफी
कुमार श्री दलीप सिंह जी की गिनती इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। खराब स्वास्थ्य के कारण वह सिर्फ 8 सत्र ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल पाए, लेकिन उन्होंने 49.95 की औसत और 50 शतक की मदद से 15,485 रन बनाए।
