15 हजार से ज्यादा रन और 50 शतक, कौन हैं कुमार श्री दलीपसिंहजी जिनके नाम पर होती है दलीप ट्रॉफी
कुमार श्री दलीप सिंह जी की गिनती इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। खराब स्वास्थ्य के कारण वह सिर्फ 8 सत्र ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल पाए, लेकिन उन्होंने 49.95 की औसत और 50 शतक की मदद से 15,485 रन बनाए।
कुमार श्री दलीपसिंहजी का सौराष्ट्र के एक शाही परिवार में जन्म हुआ था। वह कुमार श्री रंजीत सिंह जी के भतीजे थे, जिनके नाम पर रणजी ट्रॉफी होती है। (फोटो – Indian Domestic Cricket Forum Instagram)1920 के दशक की शुरुआत में किशोरावस्था में कुमार श्री दलीपसिंहजी इंग्लैंड चले गए और 1921 में पहली बार चेल्टनहैम कॉलेज के लिए खेले। (Express Archive)1929 में दलीप को इंग्लैंड की टीम में चुना गया और उन्होंने 12 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 58.52 की औसत से तीन शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 995 रन बनाए। बीमारी के कारण उनका करियर ज्यादा दिन नहीं चला। (Express Archive)खराब स्वास्थ्य के कारण दलीपसिंहजी सिर्फ 8 सत्र ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल पाए, लेकिन उन्होंने 205 मैच में 49.95 की औसत और 50 शतक की मदद से 15,485 रन बनाए। (Express Archive)दलीप सिंह जी स्लिप के शानदार फील्डर थे। क्रिकेट सर्कल में वह दलीप या मिस्टर स्मिथ के नाम से जाने जाते थे। वह लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। (Express Archive)दलीप सिंह जी को 27 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। 5 दिसंबर 1959 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। (Express Archive)दलीप सिंह जी के नाम पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कराता है। दलीप ट्रॉफी का पहली बार आयोजन 1961-62 में हुआ था। पहले यह जोनल फॉर्मेट में टूर्नामेंट होता था। इस साल से इसका फॉर्मेट बदल गया है। (फोटो – Express Archive)