-

भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कुछ समय पहले ही नताशा स्तांकोविक से तलाक हुआ है। अब उनका नाम एक ब्रिटिश सिंगर संग जुड़ रहा है। इस ब्रिटिश सिंगर का नाम जैस्मिन वालिया है। आइए जानते हैं कैसे पता चला कि दोनों डेट कर रहे हैं और कौन हैं जैस्मिन वालिया? (Hardik Himanshu Pandya/Insta)
-
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पूल किनारे पोज देते दिखें। जैस्मिन वालिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वो भी उसी पूल किनारे फोटो क्लिक करवाती दिखीं। (Hardik Himanshu Pandya/Insta)
-
इसी के बाद से कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें ग्रीस की है जहां ये छुट्टियां मना रहे हैं। (Jasmin Walia/Insta)
-
जैस्मिन वालिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में जैस्मिन वालिया काफी मशहूर हैं। (Jasmin Walia/Insta)
-
जैस्मिन वालिया का जन्म भले ही लंदन के एसेक्स में हुआ है लेकिन उनका भारत से गहरा नाता है। दरअसल, उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। साल 2010 में ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ में जैस्मिन वालिया भी थीं। इस शो से वो दुनिया भर में मशहूर हुई थीं। (Jasmin Walia/Insta)
-
जैस्मिन वालिया द बिल, डॉक्टर्स, द एक्स फैक्टर, देसी रासकल्स, और डिनर डेट जैसे कई मशहूर ब्रिटिश टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। (Jasmin Walia/Insta)
-
साल 2014 में जैन मलिक और 2015 में सनाया ईरानी के साथ वालिया को ईस्टर्न आई द्वारा शीर्ष 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की सूची में शामिल किया गया था। (Jasmin Walia/Insta)
-
बॉलीवुड में जैस्मिन वालिया ने साल 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने ‘बॉम डिग्गी’ से डेब्यू किया था। (Jasmin Walia/Insta)
-
जैस्मिन वालिया साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया जहां वो दूसरों के गाने गाकर लोगों के बीच खूब मशहूर हुईं। उन्होंने इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ काम किया है। जैस्मिन ब्रिटिश और पाकिस्तानी मशहूर सिंगर जैक नाइट के साथ भी परफॉर्म कर चुकी हैं। (Jasmin Walia/Insta)
-
इसके अलावा वो बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असीम रियाज के साथ साल 2022 में म्यूजिक वीडियो ‘नाइट्स एन फाइट्स’ में काम कर चुकी हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। (Jasmin Walia/Insta)
-
जैस्मिन वालिया बेहद ही खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया पर वो आए दिन अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं। खैर हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं ये सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। (Jasmin Walia/Insta)