पहले बांग्लादेश, फिर पाकिस्तान और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं को मात देने वाले विराट कोहली की लगातार फैंस की लिस्ट बढ़ती जा रही है। लेकिन कोई इस बार कोहली किसी के फैन बने हैं, जिसे वे बेहद क्यूट और एडॉरेबल मानते हैं। जिसे देखकर वे अपनी थकान भूल जाते हैं। जीं हां, अब तक आपने कोहली द्वारा अपलोड कई फनी फोटोज देखे होंगे लेकिन इस इस बार की फोटो बाकई यूनिक है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं धोनी की बेटी जीवा की, जिसके साथ कोहली ने एक खूबसूरत सेल्फी ली। (Instagram) जीवा संग ली गई Selfie में कोहली ने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया और लिखा 'जीवा मेरा फोन इस्तेमाल कर रही है और उसको पता है कि इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं। बहुत क्यूट और एडॉरेबल… बच्चों के साथ रहना बिल्कुल अलग होता है। उनकी मासूमियत देखकर आप सबकुछ भूल जाते हैं। लव इट…' (Baby zeeva using my phone and knowing how to handle it. Haha too cute and adorable. Kids are just unbelievable to be around. You literally switch off from everything looking at their innocence. Love it) (Instagram) विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है, जिसमें वे जीवा धौनी के साथ नजर आज रहे हैं. कोहली ने पोस्ट में बताया है कि जीवा उनके फोन से खेल रही थी और यह जानने की कोशिश भी कर रही थी कि आखिर वो काम कैसे करता है। (Instagram) गौरतलब है कि इन दिनों स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी बैटिंग की चमक के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं, लिहाजा अब दिन व दिन कोहली के चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में वे भी अपने फैंस को भी बार-बार सोशल साइट्स उनका शुक्रिया कभी वीडियो के जरिए करते हैं तो कभी फोटोज में कैप्शन और पोस्ट के जरिए करते हैं। (Instagram) हरभजन सिंह के साथ कोहली का डिनर। (Instagram) स्वीमिंग पूल के किनारे बैठकर वर्कआउट, प्रोटीन और म्यूजिक का लुत्फ उठाते हुए Selfie लेते विराट कोहली। (Instagram) -
विराट के साथ यूवी की सेल्फी। (Instagram)
-
अपने फैंस को Good Night को कुछ इस अंदाज में ग्रीट करते कोहली (Instagrma)
धोनी, हरभजन के साथ विराट की Victory Selfie…(Instagram) धोनी, युवराज के साथ सेल्फी लेते कोहली। (Instagram) -
